बक्सर के लाल ने जिले का नाम किया रोशन, IIM में हुआ सेलेक्शन, परिवार में जश्न

जानकारी प्रेरणादायक

 भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) की प्रवेश परीक्षा में शहर के व्यवसाई पुत्र रोहन ने सफलता हासिल की है. बिजनेस स्‍कूल में पढ़ने की तमन्‍ना रखने वाले हर छात्र के लिये इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में पढ़ाई करना सपना होता है. लेकिन आईआईएम में एमबीए कोर्स का प्रवेश द्वार कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) है, जिसे सभी क्रैक नहीं कर पाते. हालांकि, बक्सर के रोहन ने अपनी काबिलियत के दम पर आईआईएम में जगह बनाई है. रोहन शहर के मेन रोड निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी रवि निर्मल के पुत्र हैं. रोहन बताते हैं कि आईआईएम एक ऐसा कोर्स है. जिसमें बीबीए और एमबीए की साथ-साथ पढ़ाई होती है. पांच साल का कोर्स करने के बाद सौ प्रतिशत जॉब का मिलना तय है. मल्टी नेशनल कंपनियां कैंपस सलेक्शन करती हैं.

रोहन ने बताया कि किसी भी बच्चे को पहली प्रेरणा घर से ही मिलती है. पिता रवि निर्मल बीबीए और एमबीए कर व्यापार कर रहे हैं. वहीं, मेरे चाचा ऋषि निर्मल भी एमबीए कर पिताजी के साथ व्यापार से जुड़े हैं. पिता और चाचा की नक्शे कदम पर चलने की इच्छा रोहन को शुरू से थी. रोहन ने प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय वुड स्टॉक स्कूल और 12वीं की शिक्षा डीएवी स्कूल, बक्सर से प्राप्त की है. 12वीं तक शिक्षा हासिल करने के बाद रोहन ने बनारस स्थित कैरियर लांचर कोचिंग से तैयारी की. प्रवेश परीक्षा में सफलता मिलने के बाद रोहन का नामांकन आईआईएम, बोध गया में नामांकन लेने की इच्छा जाहिर की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *