श्रीराम कर्मभूमि यात्रा रथ बक्सर से संत स्वामी सत्यनारायण मौर्य के नेतृत्व में चलकर मां जानकी जन्म भूमि पुनौरा धाम सीतामढ़ी पहुंची। यहां से यह रथ नेपाल के जनकपुर धाम तक जाएगा। चूंकि श्रीराम वनवास के समय जिन मार्गों से गए थे वापसी उस मार्ग से नहीं हुई और जिन लोगों से भेंट हुई थी, वे उनकी प्रतीक्षा करते रह गए। इस कारण उन मार्गों से चरण पादुका यात्रा निकाल कर धन्यवाद दिया जा रहा है। यात्रा में स्वामी सत्य नारायण मौर्य के साथ प्रेम लता जी, अनिल मिश्र आदि शामिल है।
पुनौरा धाम में महंत कौशल किशोर दास ने रथ के साथ आए साधु संतों का मां जानकी का दर्शन कराया। सभी लोगों ने मंदिर स्थित सीताकुंड में डुबकी लगाई और पूजा कर आशीर्वाद लिया। परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन मिश्रा के साथ के प्रिन्स तिवारी, विभूति झा, अभिषेक झा, राजन चौधरी, अमर कुमार झा के अलावा श्री सीता जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के संत भूषण दास, अखिलेश मिश्रा, आग्नेय कुमार सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने श्री राम कर्म भूमि यात्रा रथ के साथ आए साधु संतों का स्वागत किया
संतोषी माता की भक्ति में डूबा तरियानी का इलाका
तरियानी: तरियानी का इलाका संतोषी माता की भक्ति में डूब गया है। प्रखंड के एक दर्जन स्थानों पर प्रतिमा की स्थापना कर धूमधाम से पूजा-अर्चना की जा रही है। सुरगाही गांव में स्टार नवयुवक मां संतोषी पूजा समिति की ओर से भव्य मेले का आयोजन किया गया है। प्रमुख प्रतिनिधि राहुल कुमार सिंह ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। मौके पर समिति अध्यक्ष रामनरेश भगत, सचिव विजय पासवान, मो. फिरोज आलम, गंगा महतो आदि मौजूद रहे। उधर, अटकोनी बाजार पर जय-जय युवक जय मां संतोषी पूजा समिति द्वारा धूमधाम से पूजा अर्चना की जा रही है। इस अवसर पर आयोजित मेले का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि बबलू चौधरी व शिवशंकर कुमार उर्फ नथुनी ने फीता काटकर किया।