बक्सर में महिला ने गुड़ समझकर फोड़ा तो हो गया जोरदार धमाका, पहुंच गई बम निरोधक दस्ता की टीम

खबरें बिहार की जानकारी

जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बालादेवा गांव में शनिवार को बम विस्फोट से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी (Buxar News) हो गई है. बेहतर इलाज के लिए उसे बनारस रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रामनाथ राम की 65 वर्षीय पत्नी शांति देवी ने घर में रखे गए बम को गुड़ समझकर घर के छत पर सिलवट पर रखकर तोड़ रही थी. इस दौरान बम ब्लास्ट (Bomb Blast) कर गया, जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. घायल होने के बाद महिला को परिजनों ने पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया.

एसपी ने दी मामले की जानकारी

इस मामले की जानकारी देते हुए बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि एक महिला घर में कुछ कूटने का काम कर रही थी. इस दौरान ब्लास्ट की घटना हो गई, जिसमें महिला जख्मी हो गई. अभी अनुसंधान किया जा रहा है. घरवालों ने बताया कि सुबह के चार बजे घर से कुछ सामान निकाला. उस समय अंघेरा था. जब महिला ने उसे कूटा तो ब्लास्ट कर गया. एफएसएल और बम निरोधक दस्ता की टीम आई है. जांच चल रही है. संभावना जताई जा रही है कि और भी बम हो सकते हैं, जहां जांच अभी चल रही है. अभी तक कुछ प्राप्त नहीं हुआ है.

बनारस कर दिया गया रेफर

मिली जानकारी के अनुसार बालादेवा गांव में रामनाथ राम की पत्नी शांति देवी अहले सुबह करीब चार बजे चाय बनाने के लिए घर में रखी गुड़ की भेली समझकर छत पर रखें सिलवट पर कूट रही थी. जैसे ही कूटने का प्रयास किया तो ब्लास्ट कर गया. काफी तेज आवाज सुनकर गांव के आसपास लोग भयभीत होकर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने देखा कि महिला घायल अवस्था में पड़ी हुई है, जिसे पहले बक्सर सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया.

नक्सली एंगल पर भी पुलिस कर रही है जांच

इटाढ़ी थाना की पुलिस और एफएसएल की टीम के अलावा बम निरोधक दस्ता घर की तलाशी में जुटी हुई है. अभी तक कुछ बरामद नहीं हुआ है हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस नक्सली एंगल को लेकर भी जांच कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *