चीखें सुन हमने तोड़े बस के सीसे, अंदर देखा तो कंकाल बन चुके थे लोग

खबरें बिहार की

नालंदा.बिहार के नालंदा जिले के हरनौतथाना मोड़ के पास गुरुवार शाम करीब 5.45 बजे यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी प्रमोद कुमार ने कहा कि बाजार से धीरे-धीरे गुजर रही बस अचानक धू-धूकर जलने लगी। बस से आग की लपट निकलने लगी। अंदर बैठे लोग चीख रहे थे। हमने उन्हें बचाने के लिए बस के सीसे तोड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। आग पर काबू पाने के बाद अंदर देखा तो लोग कंकाल बन चुके थे। बच्चों के कंकाल तक न बचे…

– मुझसे बस के अंदर का सीन देखा न जा रहा था। मंजर इतना खौफनाक था कि बच्चों के कंकाल तक नहीं बचे। जो वयस्क थे उनके शव कंकाल रूप में बचे थे।
– लगभग सात बजे कंकालों को निकालने का काम शुरू हुआ। एक पर एक शव देखकर हमलोग सदमे में थे।
– किसी भी कंकाल या शव को पहचानना मुश्किल था। लोग इतनी बुरी तरह जले थे कि कंकाल एक दूसरे में गुंथ गए थे।
– लोग इस कदर जलकर सिकुड़ गए थे कि उनके शरीर का सिर्फ लोथड़ा ही बचा था।
– शव उठाने में परेशानी हो रही थी। शवों को कपड़े की पोटली में बांधकर बाहर लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *