बुद्ध, रामायण और अंग प्रदेश परिपथ (सर्किट) के विकास की कवायद तेज हो गई है। राज्य सरकार ने तीनों सर्किट के विकास की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) बनाकर केंद्र सरकार को भेजा है।
बुद्ध सर्किट के लिए 200 करोड़, जबकि रामायण सर्किट के लिए लगभग सौ और अंग प्रदेश सर्किट के लिए 50 करोड़ की मांग की गई है। बुद्ध और अंग प्रदेश सर्किट के लिए डीपीआर हाल ही में केंद्र को भेजा गया है, जबकि रामायण परिपथ के लिए डीपीआर जनवरी में ही भेजा गया था।
केंद्र ने उसमें कुछ संशोधन कर फिर से रिपोर्ट मांगी है। उल्लेखनीय है कि रामायण और अंग प्रदेश नए सर्किट हैं।