आज 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीएसएस क्लब:-नि: शुल्क शैक्षणिक संस्थान,रोसड़ा( समस्तीपुर) के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के लिए “पर्यावरण साईकिल जागरूकता रैली” कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम से शुरु होकर रोसड़ा शहर के विभिन्न चौक-चौराहा और मुहल्ला होते हुए क्लब परिसर में पौधारोपण करके कार्यक्रम का समाप्ति हुआ।इस पर्यावरण जागरूकता रैली का आगुआई कर रहे थे
अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमान कुंदन कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रीमान अजीत कुमार,क्लब के संस्थापक राजेश कुमार सुमन और प्रसिद्ध समाजसेवी कृष्ण कुमार लखोटिया,शिक्षाविद् गौरीशंकर प्रसाद सिंह।इस मौंके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में “स्वस्थ भारत यात्रा” नई दिल्ली के संयोजक आशुतोष कुमार सिंह और डा. एन.के.आनन्द सर,क्लब के संयोजक जितेन्द्र कुमार यादव,संरक्षक श्याम ठाकुर,राम नरेश यादव, दुबई आये शिक्षाप्रेमी दिलीप ठाकुर,अजीत ठाकुर के अलावे अन्य सैकड़ों की संख्या गणमान्य लोग और पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए।इस रैली में पेड़ लगाओ-पर्यावरणबचाओ,साईकिल चलाओ-पर्यावरण बचाओ,सांसे हो रही है कम-पेड़ लगायेंगे हम,शादी हो या जन्मदिन हर मौंके पर पेड़ लगायेंगे हम जैसी गगनचुंबी नारा से पूरा रोसड़ा शहर गूंज उठा।