स्पेशल ओलंपिक्स विंटर में बिहार की रुपाली झा ने दिलाया भारत को कांस्य पदक

Other Sports एक बिहारी सब पर भारी

बिहार के लोग न सिर्फ पढाई में बल्कि दूसरे क्षेत्रों में भी अपनी काबिलियत से न सिर्फ बिहार बल्कि देश का नाम रौशन कर रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण है बिहार की बेटी रूपाली झा जो दिव्यांग है और ना तो वह सुन सकती है, न बोल सकती है।

बेगूसराय निवासी अनिल कुमार झा की बेटी रुपाली ने ‘स्पेशल ओलंपिक्स विंटर 2017’ में कांस्य पदक जीतकर अपना परचम लहराया है।

ऑस्ट्रिया में 14 मार्च से 25 मार्च के बीच आयोजित हुए ‘स्पेशल ओलंपिक्स विंटर 2017’ में वीमेन्स फ्लोर हॉकी स्पर्धा में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ये सफलता प्राप्त की है।

अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर रुपाली के माता- पिता ने कहा कि बिहार के साथ-साथ ये देश के लिए भी गर्व की बात है। इस उपलब्धि से रुपाली गांव में भी ख़ुशी के साथ उत्सव मनाया जा रहा है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग उन्हें बधाई दे रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *