पटना को स्मार्ट सिटी बनाने में ब्रिटिश सरकार से भी मदद मिलेगी। ब्रिटिश सरकार और पटना नगर निगम में इसके लिए पहले ही सहमति बन चुकी है।
प्रकाश पर्व के बाद 24 जनवरी को ब्रिटिश सरकार ने कोलकाता में नियुक्त डिप्टी हाईकमिश्नर ब्रूस बक्नेल को एक प्रस्ताव के साथ पटना भेजा था।
नगर आयुक्त अभिषेक सिंह संग 24 जनवरी को हुई मुलाकात में बक्नेल ने स्मार्ट पटना के लिए मदद की पेशकश की थी। मुलाकात के दौरान ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर ने पटना को अंतर्राष्ट्रीय शहर से एमओयू कराने तथा यहां के पर्यावरण सुधार में मदद करने की बात कही थी।
नगर आयुक्त ने बताया कि पर्यावरण सुधार के लिए ब्रिटिश हाई कमीशन द्वारा देश के पांच शहरों का चयन किया गया है। इनमें कोलकाता, पुणे, चेन्नई, कोच्चि और पटना का नाम शामिल है।