बिहार के लखीसराय जिले में किऊल स्टेशन पर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई, जिसके कारण से परिचालन घंटों बाधित रहा। बताया जाता है कि किऊल स्टेशन के सेंटिंग लाइन ट्रैक पर एक खाली मालगाड़ी यार्ड में जा रही थी।
इसी दौरान एक बोगी ट्रैक से नीचे उतर गई। मालगाड़ी बाढ़ में कोयला अनलोड कर वापस किऊल आ रही थी। मालगाड़ी की बोगी पटरी पर से उतरने के कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा। घटना 2:20 बजे की है। कुल आठ चक्का पटरी से उतरा है। तकनीकी दल एक बोगी को छोड़ अन्य बोगी को ट्रैक पर से हटाने में लग गये।