BREAKING: आनंद किशोर को पटना प्रमंडल आयुक्त पद से हटाया गया, IAS अरूण सिंह होंगे नए विकास आयुक्त

खबरें बिहार की

पटना: चुनाव आयोग ने बिहार सरकार को निर्देश दिया है कि एक सितंबर से चार जनवरी, 2019 के बीच ऐसे किसी प्रशासनिक अधिकारी का तबालता नहीं किया जाए जो मतदाता सूची को अपडेट करने के काम से किसी तरह जुड़ा हुआ है. आयोग एक सितंबर को मतदाता सूची जारी करेगा जिसके बाद इसे अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू होगी.

चुनाव आयोग के निर्देश आते ही नीतीश कुमार एक्शन में आ गये, एक सितंबर से पहले अब ट्रांसफर पोस्टिंग का दौर शुरू हो गया है. आयोग के इस फैसले के कुछ ही घंटों के भीतर राज्य के 11 जेल अधीक्षकों के तबादले का आदेश जारी हुआ है. आनंद किशोर को पटना प्रमंडल आयुक्त पद से हटा दिया गया है. अब उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष का पूर्ण प्रभार दिया गया है।

इसके अलावा पटना के नए आयुक्त आरएल चोंग्थू को बनाया गया. मिथिलेश मिश्र को जेल IG अभियोजन का पदभार मिला है. अरुण कुमार सिंह को विकास आयुक्त बनाया गया है. संजय कुमार प्रधान सचिव मंत्रीमंडल सचिवालय नियुक्त किया गया है. आरके महाजन बने प्रधान सचिव संसदीय कार्य तथा त्रिपुरारी शरण को प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग बनाया गया है.

Source: DBN News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *