BPSC PT Result: बीपीएससी 65 वीं परीक्षा का रिजल्ट आज देर शाम होगा जारी

खबरें बिहार की

बिहार लोक सेवा आयोग 65वीं लिखित परीक्षा का प्रारंभिक रिजल्ट आज देर शाम जारी करेगा। इस परीक्षा में लगभग पौने तीन लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बता दें कि पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिये दोबारा ये परीक्षा आयोजित की गई थी और ये परीक्षा 17 फरवरी को हुई थी।

बीपीएससी 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के जरिए 718 पद भरे जाएंगे। आयोग ने किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 27 फरवरी, 2020 तक का समय दिया था। आयोग ने कहा था कि उम्मीदवारों द्वारा दर्ज आपत्तियों की जांच एक्सपर्ट्स द्वारा कराई जाएगी। एक्सपर्ट्स के सुझाव के आधार पर फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी।

बता दें कि परीक्षा के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा। प्रीलिम्स एग्जाम महज क्वालिफाइंग है। फाइनल मेरिट मेन्स और इंटरव्यू में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी।

Source – Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *