BPSC ने जारी किया शिक्षक नियुक्ति का एग्जाम कैलेंडर, अगस्त में इन तारीखों पर होगी परीक्षा; जानें पूरी डिटेल

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कक्षा एक से 12वीं तक एक लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा की संभावित तिथि घोषित कर दी है। परीक्षाएं 19, 20, 26 और 27 अगस्त होगी।

इसी महीने बीपीएससी से रिक्तियां जारी हो जाएंगी। बीपीएससी ने वैकेंसी का प्रारूप शिक्षा विभाग भेजा है, जिससे विज्ञापन में किसी तरह की कमी और गलती नहीं रह जाए।

इस बीच शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में दस साल की छूट मिलेगी।

वहीं, पंचायती राज व नगर निकाय संस्था के अंतर्गत नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु की सीमा को शिथिल किए जाने का निर्णय लिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की।

आयु की गणना इस तरह होगी

नियुक्ति के लिए आयु की गणना नियुक्ति साल की पहली अगस्त को मानकर किया जाएगा। उम्र सीमा में छूट केवल पहले प्रयास के तहत हुई परीक्षा में मिलेगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) का आयोजन 2019 में किया गया था।

उसमें आयु की गणना एक अगस्त 2019 को मानकर किया गया था। उक्त पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में दस साल की अलग से छूट मिली थी। आधार एक अगस्त 2019 को माना गया था।

एक अगस्त 2023 को नियमावली के तहत आधार माना जाएगा

शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में यह कहा गया है कि नई नियमावली के लागू होने के बाद प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट एक अगस्त 2023 को आधार मानकर मिलेगी। रिजल्ट नवंबर अंत तक जारी हो जाएगा। दिसंबर के अंत तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *