bpsc 60th 62th result

BPSC : 60वीं-62वीं की प्रारंभिक परीक्षा में 8282 अभ्यर्थी सफल, यहां देखें परिणाम

खबरें बिहार की

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का जारी किया रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 8282 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 642 पदों के लिए 10 गुणा अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जो मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/Result-60-62-CCE-(Pre)-Competitive-Exam.pdf

बीपीएससी के सचिव प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि 642 पदों के लिए 12 फरवरी को 35 जिलों के 390 परीक्षा केंद्र में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा के लिए 2,43,708 आवेदन आये थे, लेकिन पीटी परीक्षा में 1,60,086 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 8,282 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

 

सामान्य कोटि के लिए रहा 97 अंक का कटऑफ बीपीएससी के सचिव प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 150 की थी. इसमें अनारक्षित कोटि के लिए 97 अंक कट ऑफ रहा, जबकि अनारक्षित कोटि की महिला के लिए 86 अंक कटऑफ है.

वहीं, एससी के लिए 83 अंक और एससी महिला के लिए 68 अंक, एसटी के लिए 89 अंक और एसटी महिला के लिए 78 अंक, अत्यंत पिछड़ा के लिए 89 अंक अत्यंत पिछड़ा महिला के लिए 75 अंक कट ऑफ रखा गया है.
bpsc 60th 62th result

इसके अलावा पिछड़ा वर्ग के लिए 93 अंक व पिछड़ा महिला के लिए 81 अंक, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 78 अंक, विकलांग कोटि में दृष्टिबाधित के लिए 74 अंक, मूकबधिर के लिए 73 अंक, हड्डी से विकलांग के लिए 80 अंक और भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी के नाती-नतीनी, पोते-पोती के लिए 82 अंक कट ऑफ रखे गये हैं.

कोटि पद रिजल्ट अनारक्षित 325 3802 अनुसूचित जाति 105 1402 अनुसूचित जन जाति 05 65 अत्यंत पिछड़ा 112 1478 पिछड़ा वर्ग 77 977 पिछड़ा वर्ग महिला 18 203 विकलांग : दृष्टिबाधित 73 मूकबधिर 68 हड्डी बाधित 78 स्वतंत्रता सेनानी के नाती-पोते 136

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *