ऋषि कपूर के बचपन की तस्वीर साझा करते हुए भावुक हुई लता मंगेशकर,रजनीकांत,अक्षय ,प्रियंका ,अजय समेत कई दिग्गज कलाकारों ने ट्वीट कर ऋषि कपूर को दी श्रद्धांजलि,

Bollywood


बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई में आज (गुरुवार) को सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर निधन हो गया हैं।बताया जा रहा हैं कि अभिनेता ऋषि कपूर बीते दो सालों से कैंसर से जंग लड़ रहे थे।बीते 24 घंटों में इरफ़ान ख़ान और ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में इन फ़िल्मी हस्तियों को चाहने वाले शोक में डुबे हैं।बता दे कि कल (बुधवार) को अभिनेता इरफान की निधन हो गई।जिसके बाद बॅालिबुड शोक में डुब गया वहीं आज ऋषि कपूर के निधन हो गई हैं। बता दे कि अभी एक कलाकार के जाने की दर्द थी ही तब तक हमारे बॅालिबुड के एक कलाकार छोड़ कर चले गई जिससे बॅालिवुड में हडकंप मचा हुआ हैं।

लता मंगेश्कर ने साझा किया बचपन की तस्वीर

source: BBC

ऋषि कपूर के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए गायिका लता मंगेशकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ऋषि कपूर और अपनी एक तस्वीर साझा की है.लता मंगेशकर ने इस फोटो के साथ लिखा हैं कि ”कुछ समय पहले ऋषि जी ने मुझे अपनी और मेरी तस्वीर भेजी थी. वो सब दिन ,सब बातें याद आ रही हैं मैं शब्दहीन हो गई हूं।”

वहीं लता मंगेश्कर नें दूसरे ट्वीट में लिखा है, ”क्या कहूं, क्या लिखूं, कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है. ऋषि जी के निधन से मुझे बहुत दुख हो रहा है। उनके जाने से फ़िल्म इंडस्ट्री को बहुत हानि हुई हैं। यह दुख सहना मेरे लिए बहुत मुश्किल हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार ट्वीट कर ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

अक्षय कुमार ने कहा मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं

अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि “ऐसा लगता है कि हम किसी बुरे सपने के बीच हैं। ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनी, ये दिल तोड़ने वाली हैं।उन्होने यह भी कहा कि ऋषि कपूर महान कलाकार और मेरे परिवार के अच्छे मित्र थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।”

वहीं अभिनेता रजनीकांत ने भी ट्वीट कर अपने दोस्त ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी हैं।

अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए क्या कहां?

अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए कहा कि “एक के बाद एक झटका. ऋषि जी का निधन मेरे दिल में नस्तर चुभने से कम नहीं है. हम राजू चाचा में साथ थे और इसके बाद मेल-मिलाप चलता रहा।”

प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए क्या कहा ?

प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा कि “मेरा दिल भर आया है. ये एक युग का अंत है. ऋषि सर आप जैसा साफ दिल इंसान और असीमित प्रतिभा अब कभी नहीं दिखेगी. आपको थोड़ा बहुत जानने का सौभाग्य मिला।साथ ही प्रियंका चोपडा ने कहा कि नीतू जी, रिद्धिमा और रणवीर और पूरे परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं।”


वहीं मधुर भंडारकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि “ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ. फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक और झटका. वो मेरे सबसे पसंदीदा कलाकारों में से एक थे।”विशाल डडलानी, तापसी पन्नू, तमन्ना भाटिया, जॉन अब्राहम, वीर दास ने भी ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताते हुए परिजनों को सांत्वना दी है

source:BBC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *