बिहार के बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने हाल ही में एक नई कार Maserati Quattroporte खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ है।
एक बार फिर से सुशांत सिंह राजपूत अपने न्यू लव अफेयर को लेकर चर्चों में हैं। टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप के बाद सुशांत सिंह राजपूत के और एक्ट्रेस कृति सैनन का अफेयर अब और भी चर्चा में आ गया है।
.jpeg)
दरअसल सुशांत सिंह ने हाल ही ने एक नई कार खरीदी जिसके तुरंत बाद सुशांत कार को लेकर लोंग ड्राइव निकल गए।

कमाल की बात ये है कि सुशांत अपनी इस नई कार में अकेले नहीं बल्कि अपनी आने वाली फिल्म ‘राव’ की को-एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ ड्राइव करते देखे गये।
.jpg)
अब जाहिर है कि इन दिनों पहले ही दोनों के अफेयर को लेकर कई बात सामने आ रही हैं ऐसे में अपनी नई कार में सुशांत और कृति का एक साथ लोंग ड्राइव पर जाना इस अफेयर की बात को और भी पुख्ता करता है।