पटना: बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं। जिस दौरान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आरजेडी सुप्रीमों से अपनी पुरानी दोस्ती और बेहद करीबी रिश्ते का इजहार किया।
सांसद ने कहा कि वो खुल के बोलते हैं कि वो तेजप्रताप की शादी में शामिल होने आए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी पर भी तंज कसा और कहा कि कर्नाटक में चुनाव हो रहा है। इस वक्त पर मंदिर में पूजा करते जिस तरह से पीएम को मीडिया में दिखाया जा रहा क्या वो कंडेम्पड ऑफ कोर्ट नहीं है।
सीएम नीतीश और लालू के मधुर संबंध: शत्रुघ्न
हालांकि तेजप्रताप की शादी में लालू और सीएम नीतीश के मुलाकात पर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि शादी के मौके पर दोनों मिलेंगे। उनके पहले से एक दूसरे के साथ अच्छे संबंध रहे हैं।
विशेष राज्य के दर्जे पर शत्रुघ्न का बयान
इस दौरान सासंद शत्रुघ्न सिन्हा से हालिया दिनों में बिहार के विशेष दर्जे पर उठ रहे सियासी बयान पर पूछा गया। जिसपर उन्होंने कहा कि वो हमेशा कोशिश करते हैं कि बिहार के विकास के लिए सभी नेता एक साथ आये लेकिन ऐसा नहीं होता।