अभी-अभी पटना में सियासी माहौल के फिर गरमाने की खबर आ रही है। कल बीजेपी दफ्तर पर राजद कार्यकर्ताओं के हमले के खिलाफ आज NDA सुबह 11:30 बजे पटना के डाकबंगला पर लालू और नीतीश का पुतला दहन करेगा।
राजद कार्यकर्ताओं की हरकतों के खिलाफ आज बीजेपी सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। इस धरना-प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के अलावे कई प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि लालू यादव के ठिकानों पर IT छापेमारी के बाद RJD कार्यकर्ताओं ने बुधवार को BJP दफ्तर पर हमला कर दिया था। RJD कार्यकर्ताओं ने BJP दफ्तर पर जमकर पत्थरबाजी की थी।
पत्थरबाजी की घटना में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए थे। इस हमले के बाद बीजेपी नेता सुशील मोदी ने प्रशासन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों पर सवाल खड़े किए थे।