कलर्स स्टॉर पर प्रसारित राइजिंग स्टॉर में बिहार का नाम रौशनी करने वाली बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर को राइजिंग स्टॉर विनिंग अमाउण्ट की दोगुनी राशि दी जाएगी।
दरभंगा में एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान पर आयोजित एक नीजि कार्यक्रम में आयोजकों ने कहा कि कलर्स चैनल वालों ने राइजिंग स्टॉर में बिहार की बेटी के साथ छल किया है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें हरा दिया गया। बिहार की बेटी के साथ यह एक तरह का अन्याय है। इसलिए मैथिली ठाकुर को बहुत जल्द राइजिंग स्टॉर के तीनों जज के बीच चालिस लाख रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा।