भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी के पास बिहार को देने के लिए कुछ नहीं है, केवल लेने के लिए है। बीजेपी बिहार के लिए ऐसी लेबोरट्री है, जहां से वह केवल लेना चाहती है, देना कुछ नहीं चाहती। बिहार में अभी सूखे की स्थिति है, लोग परेशान हैं। ऐसे में तामझाम व बड़े पैमाने पर खर्च करके भाजपा ने बिहार में सात मोर्चों की अपनी कार्यसमिति की बैठक की।
गौरतलब है कि मंगलवार को छज्जुबाग स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाकपा-माले आजादी के 75 साल के मौके पर 9 से 15 अगस्त तक पूरे देश में ‘संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ-शहीदों के सपनों का भारत बनाओ’ नारे के साथ राष्ट्रीय अभियान चलाएगा। बिहार में इसकी शुरुआत 11 अगस्त से होगी।
वहीं दीपंकर भट्टाचार्य ने पंचायतीराज व्यवस्था द्वारा सभी राशन कार्डधारियों को मुफ्त में तिरंगा उपलब्ध कराने, राष्ट्रीय झंडा कोड में संशोधन को वापस लेने और खादी के झंडों का ही प्रयोग किए जाने की मांग की।