राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हो रहे कारगिल विजय दिवस समारोह में पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री ने एक प्रदर्शनी को भी देखा। इससे पहले दोनों ने कारगिल पर आधारित एक फिल्म भी देखी।
सेना के जवानों ने प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री की मौजूदगी में अदम्य साहस और शौर्य से भरी हुई एक संगीतमय प्रस्तुति भी दी। समारोह के दौरान जवानों द्वारा सीमा पर शहीद हुए जवानों की वीरगाथा प्रस्तुत की गई। करगिल विजय दिवस समारोह के दौरान जब एक शहीद की पत्नी को सम्मानित करने के लिए स्टेज पर लाया गया तो उनकी कहानी सुनकर पीएम मोदी भावुक हो गए।
करगिल विजय दिवस समारोह के दौरान पीएम मोदी के साथ-साथ आर्मी चीफ के साथ अन्य लोग भी भावुक हो गए। कारगिल विजय के 20 साल पूरे होने पर देश भर में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में ये समारोह इसी कड़ी में आयोजित किया गया था
Sources:-Live News