हर पिता चाहता है कि उसके बेटे को जीवन में कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए पिता पैसे कमाता है। बेटे की सारी जरूरतों को पूरा करता है। लेकिन एक अरबपति पिता ऐसा भी है, जिसने अपने बेटे को 7000 रुपए देकर घर से निकाल दिया और बोला कि जाओ जिंदगी जीने का तरीका
ये कोई और नहीं, बल्कि हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया हैं। साजवी का 6 हजार करोड़ का कारोबार है। लेकिन इसके बावजूद सावजी ने अपने 21 साल के बेटे द्रव्य ढोलकिया को घर से बाहर कर दिया। सावजी ने द्रव को 7 हजार रुपए दिये और हिदायत दी कि वो किसी को भी अपनी पहचान ना बताए।
सावजी ने अपने बेटे को जिंदगी का मतलब समझने और अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए भेजा। सावजी ने द्रव्य ढोलकिया के सामने तीन शर्त रखी। उनकी पहली शर्त थी कि वो अपनी पहचान किसी को नहीं बताएगा।