बिहार में सत्ता से बाहर होने के बाद बीजेपी नीतीश कुमार और राजद पर लगातार हमले कर रही है। पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने नीतीश सरकार पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को रोकने का आरोप लगाया है। रविवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नितिन नवीन ने कहा कि राज्य में सरकार बदलने के बाद आजादी के अमृत महोत्सव से छात्र-छात्राओं को रोका जा रहा है। कोरोना का बहाना बनाकर 15 अगस्त को स्कूलों में किसी भी आयोजन पर रोक लगा दी गई है, जबकि सूबे में कोरोना के मामले कम हुए हैं।
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए नितिन नवीन ने कहा कि सरकार कितने दिनों तक चलेगी, यह सबको पता है। पहले राज्य में रामराज्य की सरकार थी और अब फिर से जंगलराज की सरकार आ गई है। सरकार बदलने का असर दिखने लगा है। तेजस्वी यादव अब अपने वादों को पूरा करें।
जेडीयू का पलटवार, कहा- सत्ता जाते ही भाजपा को दिखने लगा जंगलराज
प्रदेश जदयू प्रवक्ता प्रगति मेहता ने कहा है कि बिहार की जनता को नीतीश कुमार के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। दरअसल सत्ता से बेदखल होते ही भाजपा नेताओं की बौखलाहट इतनी बढ़ गई है की वे लोग सुशासन वाले बिहार को फिर से जंगलराज कहकर अपनी भड़ास निकलने लगे हैं। लेकिन, इससे कुछ होने वाला नहीं है। बिहार की जनता इन भाजपाइयों की साजिश को खूब समझती है। कहा कि कल तक बिहार के सुशासन की बात करने वाले भाजपा नेताओं को एक दिन में ही जंगलराज दिखने लगा। यही भाजपा के लोग जब बिहार में सरकार में शामिल थे तो डबल इंजन की सुशासन की सरकार बोलते नहीं थकते थे।