बिहटा में 115 एकड़ में टेक्सटाइल अपेरल पार्क की स्थापना की जाएगी। बुडको 25 एकड़ में पहली यूनिट लगाएगा। इसमें तकरीबन छह हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
डेहरी आन सोन में हवाई अड्डे के समीप के पास एंसिलरी पार्क के लिए चिह्न्ति 79 एकड़ जमीन में इलेक्ट्रिक वाहन बनेंगे। इलेक्टिक कार, ई रिक्शा, और ई- बस बनाने के लिए फैक्ट्री लगाने के लिए एक बड़ी कंपनी से बात चल रही है।
पटना स्थित खादी भवन के जीर्णोद्धार पर 22 करोड़ खर्च किए जाएंगे। जीविका के माध्यम से दस हजार त्रिपुरारी चरखे भी वितरित किए जाएंगे। साथ ही भागलपुर में 15 करोड़ रुपये की लागत से सिल्क भवन बनेगा।
उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि राज्य में त्वरित औद्योगिक विकास के लिए बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 लागू की गई है।