पटना : श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बीएसएफ कैंप पर आतंकियों के हमले में बिहार के लाल एएसआइ ब्रजकिशोर यादव शहीद हो गए हैं. इस वीर सपूत की शहादत पर उनकी बेटी सुषमा को गर्व है. सुषमा का कहना है कि अपने पिता की शहादत पर शहादत पर गर्व है. शहीद की बेटी का कहना है कि पापा देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए, इसलिए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब भारत सरकार सौ से अधिक पाकिस्तानी आतंकियों के सिर काटकर देश में लाएगी.
सुषमा के मुताबिक़ उनके पिता मूल रूप से भागलपुर के पीरपैंती स्थित कमलचक के रहने वाले हैं उन्होंने साहेबगंज में भी घर बनाया है. उनकी शहादत की खबर उनके साहेबगंज के घर पर आई जब अपने घर पर मां के साथ थी. पिता से अंतिम बात सोमवार की रात में हुई थी पिता ने छठ पर्व में घर आने का वादा किया था लेकिन दुश्मों के हमले में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए.