Patna: बिहार का प्राकृतिक सौंदर्य राजगीर में अब नए साल में बिहार वासियों को नए-नए सौगात मिलने वाले हैं जहाँ पर बिहार का पहला ग्लास ब्रिज (glass bridge rajgir bihar) बन कर तैयार हो चुका हैं, पार्क इतना अत्याधुनिक और शानदार होगा कि यह पूर्वोत्तर भारत का सबसे अत्याधुनिक जू सफारी पार्क होगा जहां पर तरह-तरह के जीव जंतु होंगे।

नालंदा के बिहार समेत पूर्वोत्तर भारत के लिए यह खुशखबरी की बात है राजगीर में बनी जू सफारी को सेंट्रल जू अथॉरिटी ने भी मान्यता दे दी है इसके साथ साथ ही नए साल यानी 2021 में इसे आम जनता के लिए खोला जा सकता है।

आपको बता दूं कि इस जू सफारी पार्क में आपको अत्याधुनिक चीन के तर्ज पर बिहार के राजगीर में जू सफारी पार्क में ग्लास ब्रिज बनाया जा रहा है जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है जिसके ऊपर आप चलकर काफी रोमांचित महसूस करेंगे इसके साथ-साथ यहां पर अत्याधुनिक रोप वे का भी निर्माण किया जा रहा है जिससे बहुत जल्दी आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
Source: Patna News