छोटे पर्दे के बाद अब बड़े पर्दे पर धूम मचाएगी बिहार की बेटी ऋषिका

बिहारी जुनून

पटना: यूं तो बॉलीवुड में बिहारी पृष्ठभूमि पर आधारित कई सिनेमा बने हैं लेकिन छोटे परदे पर भी बिहारियों का जलवा है। आजकल छोटे परदे पर इस तरह के कई धारावाहिक पसंद किए जा रहे हैं। छपरा शहर के मिशन रोड निवासी यशवंत सिंह व अर्चना सिंह की बिटिया ऋषिका कई टीवी सीरियलों में काम कर चुकी है। अब हिन्दी फिल्मों में नजर आयेगी। ऋषिका के पिता पटना में बिजनेस करते है और माँ हाउस वाईफ है।

ऋषिका ने बताया कि फिल्म के लिए ट्रेनिंग जरूरी है, कहती हैं कि बिल्कुल, इसके बगैर आप अच्छे कलाकार नहीं हो सकते हैं। संवाद में उतार-चढ़ाव और अंदाज बिना प्रशिक्षण लिए नहीं सीखा जा सकता है। कहती हैं- अगर कोई पिता से कहे कि बेटे के अंदाज में बात करें तो यह तब तक संभव नहीं होगा, जब तक आप उस कैरेक्टर को अपने अंदर नहीं उतारेंगे। ये कैसे करना है, ट्रेनिंग से ही जाना जा सकता है।

इन शो में नजर आ रही है ऋषिका

छपरा की बेटी ऋषिका सिंह भाभी जी घर पर हैं, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, सीआईडी जैसे धारावाहिकों में नजर आ रही है। दैनिक भास्कर के रिपोर्टर गणपत आर्यन से खास बातचीत में एक्ट्रेस ऋषिका सिंह ने बताया कि उन्हे बच्चपन से हीं एक्टिंग करने का शौक था। घर पर भी हमेशा अपना अभिनय का प्रयास करती रहती थी।

मास्टर इन जर्नलिज्म कर चुकी है
उनकी पढ़ाई लिखाई पटना में हुई हैं। 12 वीं के बाद ऋषिका सिंह ने नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नालिज्म की पढ़ाई की है। उसके बाद मुंबई में जाकर अपनी किस्मत आजमाइ है।

दूरदर्शन पर मिला पहला शो
ऋषिका को पहला ब्रेक कलेक्टर बहु (दूरदर्शन) मिला। फिर दूरदर्शन चैनल पर एक्टिंग फॉर दूरदर्शन में दुलारी ,गोतिया फिर एक्टिंग फॉर ज़ी चैनल में बस एक चाँद मेरा भी ,भोरे भोरे में अपने अभिनय से कैरियर की शुरूआत की थी । उसके बाद ऑडिशन दिए फिर सोनी टीवी पे सीआईडी सीरियल मिला।

मिला चुका ब्यूटी ऑफ़ बिहार का अवार्ड
छपरा की रहने वाली ऋषिका सिंह ने बताया कि उन्हे वर्ष 2013 मे ब्यूटी ऑफ बिहार के आवार्ड से नावाज गया था। वर्ष 2014 में झारखंड के रांची में पुलिस-पब्लिक सम्मान से भी सम्मानित किया गया था।

इन कंपनियों के ब्रांड अंबेस्डर भी है
ऋषिका सिंह स्नैपडील, अमैजन के लिए ऐड भी कर चुकी है। मैं बिहार की जाने माने आंख अस्पताल दिव्य दृष्टि की ब्रांड अंबेस्डर भी है।

कुछ और तस्वीरें-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *