किसी भी किताब की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की पढ़ने वाले पर उसका कितना असर हुआ।
पिछले साल बिहार की युवा लेखिका स्वाति कुमारी और जाने माने फोटोग्राफर सौरव अनुराज की बनाई फोटो-स्टोरी ‘अमायरा-द एसेंस ऑफ़ लाइफ’ की पहले भी अंतराष्ट्रीय संस्थाओं तक ने प्रशंसा की और अब इस किताब पर बंगलुरु में एक कॉर्पोरेट इवेंट के लिए एक मल्टीनेशनल आईटी कंपनी, सोनी के एम्प्लाइज की एक टीम ने एक म्यूजिकल विडियो बनाया है।