पटना: बिहार के लिए आज का दिन काफी यादगार होने वाला है। लगभग 17 साल के बाद बिहारी प्रतिभा का दम खम रणजी ट्राफी में दिखेगा। इस विडम्बना कहें या सरकारी लापरवाही जिस बिहार ने देश को सबा करीम और धौनी जैसे प्लेयर दिए वहां के बच्चे अब तक अपनी प्रतिभा दिखाने से महरूम थे। ताजा अपडेट के अनुसार 17 वषों बाद बिहार की टीम रणजी के रण में कप्तान प्रज्ञान ओझा के नेतृत्व में उतरेगी। प्लेट ग्रुप में बिहार का पहला मुकाबला उत्तराखंड से उसके घर में देहरादून में होगा।
बिहार टीम विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड को हराकर खुद को प्लेट ग्रुप में श्रेष्ठ साबित कर चुकी है, लेकिन रणजी में दबदबा बनाने के लिए उसे इस ग्रुप में सबसे मजबूत उत्तराखंड को हराना होगा। बिहार टीम के कोच सुब्रतो मुखर्जी का भी मानना है कि उत्तराखंड की टीम प्लेट ग्रुप में सबसे मजबूत है। सुब्रतो ने बताया कि उत्तराखंड से भिड़ने के लिए हमारी टीम ने खास रणनीति बनाई है। हालांकि टीम को अभ्यास के पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं, फिर भी हम अच्छा खेलेंगे। बल्लेबाजी की कमान बाबुल कुमार, विकास रंजन और हरफनमौला केशव कुमार संभालेंगे। गेंदबाजी में कप्तान प्रज्ञान ओझा का भरपूर साथ समर कादरी, साबीर खान और अनुनय नारायण सिंह देंगे। यह टूर्नामेंट क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है, जो प्रशासनिक उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है।
मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, उत्तराखंड, सिक्किम, नगालैंड, मेघालय, बिहार और पुडुचेरी की नई टीमों ने हाल में 50 ओवर के विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, लेकिन लाल गेंद से क्रिकेट खेलना अधिक बड़ी चुनौती होगी। कुछ लोगों का तर्क था कि टीमों को देश के शीर्ष प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में धीरे-धीरे प्रगति करते हुए जगह दी जानी चाहिए थी, जिसकी शुरुआत आयु वर्ग क्रिकेट से होती।
दोनों टीमों के ये खिलाड़ी मैदान में होंगे – उत्तराखंड: रजत भाटिया कप्तान, विनीत सक्सैना, मलोलन रंगराजन, करनवीर कौशल, वैभव सिंह पंवार, वैभव भट्ट, सौरभ रावत विकेटकीपर, मयंक मिश्रा, शिवम खुराना, सन्नी कश्यप, गिरिश रतूड़ी, कीर्तिक जोशी, दीपक धपोला, सन्नी राणा, धनराज शर्मा, टीम प्रबंधक: भास्कर पिल्लई कोच, दीपक मेहरा मैनेजर, डैनी परेरा फिजियो व प्रशांत पूजर ट्रेनर।
बिहार: प्रज्ञान ओझा कप्तान, केशव कुमार उपकप्तान, बाबुल कुमार, समर कादरी, मो. रहमतुल्लह, आशुतोष अमन, अनुनाय नारायण सिंह, इंद्रजीत, विकास रंजन, कुमार रजनीश, हिमांशु हरि, विवेक मोहन, उत्कर्ष भास्कर, अभिजीत साकेत, सब्बीर खान। टीम प्रबंधक: सुब्रतो बनर्जी कोच, प्रदीप कुमार मैनेजर, डॉ. अभिषेक फिजियो और गोपाल कुमार ट्रेनर।
Source: Live Bihar