उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से कई प्रशासनिक अधिकारियों का फेरबदल हुआ है. योगी आदित्यनाथ ने चुन-चुन कर बेस्ट ऑफिसर्स को अपनी टीम में शामिल किया है.
सबसे बड़ी बात यह है कि योगी ने बेस्ट ऑफिसर्स की टीम में कई बिहारियों को जगह दी है. कहा जाता है कि योगी आदित्यनाथ बिहारी ऑफिसर्स को भरोसे मंद और काबिल मानते हैं.
ऐसी ही कुछ सूची उन बिहारी ऑफिसर्स की है जो योगी आदित्यनाथ की टीम में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
उन्होंने सबसे पहले अपना सचिव ही बिहार के मूल निवासी मृत्युंजय नारायण को बनाया. वहीं पटना के ही आदित्य मिश्रा को प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सौंप दी. सीएम ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एसएसपी की जिम्मेदारी बिहार के बेगूसराय के रहने वाले दीपक कुमार को दी है.