अपने प्रशिक्षक, अपनी मेहनत व लोगों की दुआओं की बदौलत बेगूसराय ताइक्वांडो की कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी की दो खिलाड़ी 3rd वर्ल्ड कैडेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में अपना जलवा दिखाने इजिप्ट की धरती शरम-इल-शेख पहुंच चुकी है।
ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदू कुमार ने बताया कि दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड ताइक्वांडो चैम्पियनशिप हेतु भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दो दिन पूर्व इजिप्ट के लिए रवाना हुई थी, जो सकुशल पहुंच चुकी है।
रागनी और श्रेया रानी
इजिप्ट के शरम-इल-शेख में 24 से 27 अगस्त, 2017 तक आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता के दुसरे दिन 25 अगस्त शुक्रवार को रागनी का मुकाबला होना है। इस खिलाड़ी की विपक्षी देशों में पहला मुकाबला वियतनाम के साथ होना है।
इस तरह उसे थाइलैंड, अजरबैजान, रुस, कोरिया, जार्डन जैसे देशों से मुकाबला करना है। वहीं दूसरी खिलाड़ी श्रेया रानी का मुकाबला तीसरे दिन 26 अगस्त शनिवार को होना है। जिसमें विपक्षी देशों में पहला मुकाबला घरेलू देश इजिप्ट से होना है।
इस तरह उसे कोरिया, कजाकिस्तान, टर्की, फिनलैंड, यूक्रेन जैसे देशों से मुकाबला करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचना है। भारतीय टीम के साथ इन दो खिलाड़ियों के सकुशल इजिप्ट पहुंचने पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक, कोच, कल्याण केंद्र समुह,सिनियर खिलाड़ी, अभिभावक इत्यादि ने हर्ष प्रकट की और कहा कि दोनों खिलाड़ी पदक प्राप्त करें ऐसी आशा करते हैं और आशीर्वचन देते हैं ।
साभार-नीरज कुमार, ताइक्वांडो कोच, ताइक्वांडो एसोसिएशन बेगूसराय