मिस इंडिया का ताज जितने के बाद बिहार की बेटी आई पटना, कहा- समाज के लिए काम करना है, नहीं चाहिए मिस यूनिवर्स का ताज

खबरें बिहार की

एफबीबी फेमिना मिस इंडिया की सेकंड रनर रही प्रियंका का पटना में शनिवार को जोरदार स्वागत हुआ। उनके स्वागत में शहर के एक मॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें प्रियंका को तिलक लगाकर फूलों का हार पहनाया गया। पटना की रहने वाली प्रियंका कुमारी ने 25 जून को मुंबई में हुई एफबीबी फेमिना मिस इंडिया 2017 में देशभर की प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

फाइनल में भी उसने अपनी काबिलियत का परिचय दिया और सभी प्रतिभागियों के बीच अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब रहीं। प्रियंका इस प्रतियोगिता में सेकंड रनर रहीं। पटना से इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सफलता का परचम लहरा कर प्रियंका ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।

इस दौरान मीडिया से बातचीत में प्रियंका ने कहा कि वह अब आगे मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगी। उनका ध्यान समाज सेवा पर होगा। इसके लिए एक एनजीओ खोल गरीब बच्चों को शिक्षित करने और शिक्षा को हथियार बनाकर समाज सेवा करने की बात कही।

इस दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रतियोगिता में विनर रहकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है। आने वाले समय में अगर अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव आए तो वह फिल्मों में भी अपना कॅरियर बना सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *