वीर कुंवर सिंह कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर के एंटोमोलॉजी विभाग में में नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चंद्रशेखर प्रभाकर को ऑस्ट्रेलिया के कुइन्सलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, ब्रिस्बेन में एक साल रिसर्च करने के लिए पोस्टडॉक्टोरल फ़ेलोशिप मिला है।
देश और विदेश में अपने कई शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके प्रभाकर कई विदेशी जर्नल्स के एडिटर और रिवुअर भी हैं।
2015 में हिमांचल प्रदेश की सोसाइटी फॉर एडवांसमेंट ऑफ़ ह्यूमन एंड नेचर (साधना) द्वारा प्लांट प्रोटेक्शन रिसर्च में उत्कृष्टता के लिए यंग एचीवर अवार्ड प्राप्त करने वाले डॉ. प्रभाकर को हिमांचल सरकार के स्टेट इनोवेशन कौंसिल की तरफ से जेनेरिक फ्रूट फ्लाईज़ ट्रैप की खोज के लिए हिमांचल प्रदेश स्टेट इनोवेशन अवार्ड 2014-15 से सम्मानित किया जा चुका है।