हाजीपुर नगर के राजेन्द्र चौक स्थित श्री यंत्र मंदिर के सामने ठेला पर फल बेचने वाले एक 18 वर्षीय फल विक्रेता ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है।
ग्राहक के छुटे हुए बैग, उसमें रखे 50 हजार रुपए, आभूषण, चेक आवश्यक कागजात दूसरे दिन घर से बुला कर सुपुर्द कर दिया। फल विक्रेता मो. महताब के फल के ठेला के नीचे एक ग्राहक का बैग गिर गया था।
फल विक्रेता ने बैग उठाकर अपने पास रख लिया। अगले दिन ग्राहक की तलाश कर उसे बुलाकर बैग सुपुर्द कर ईमानदारी की मिसाल पेश की। बिदुपुर थाने के पकड़ी गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह का बैग राजेंद्र चौक के पास फल मार्केट में गिर गया था।
उन्होंने राजेन्द्र चौक फल मार्केट के ठेला और मिठाई दुकान पर देर शाम तक उन्होंने बैग की काफी देर तक खोजबीन की। बैग नहीं मिलने पर निराश होकर घर लौट गए। फल विक्रेता मो. महताब ने बताया कि घटना के दिन ही रात में जब वह अपनी दुकान बंद करने के लिए साफ-सफाई कर रहा था, तब एक बैग गिरा हुआ मिला।