जम्मू-कश्मीर, जहां से अक्सर हिंसा की खबरें सुर्खियां बनती हैं. आतंकी हमलों में भारतीय सैनिकों की शहादत हो या फिर पत्थरबाजों का आतंक, या फिर पाकिस्तान के सीज़ फायर के उल्लंघन में तबाह हुए लोग, बस यही सब याद आता है ‘जन्नत’ कहे जाने वाले कश्मीर के बारे में.
लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर भी आई है. बिहार के तीन नौजवान आईआईटियन्स ने घाटी के छात्रों को इंजीनियर बनाने का बीड़ा उठाया है.
हम बात कर रहे हैं बिहार के रहने वाले उन तीन इंजीनियर्स की, जिन्होंने घाटी में कुछ अच्छा करने की ठानी है. ये तीनों मिलकर एक कोचिंग सेंटर (द राइज) चलाते हैं. जहां छात्रों को एक अच्छा भविष्य देने की कोशिश की जाती है. श्रीनगर के रहने वाले मुबीन मसूदी ने बिहार के अपने तीन दोस्तों इंबिसात अहमद, सलमान शाहिद और सैफ़ई करीम के साथ मिलकर 2012 में इसकी शुरुआत करने का फ़ैसला किया था.