बिहार विधान सभा सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। बिहार विधान सभा सचिवालय द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। सचिवालय द्वारा जारी विज्ञापन सं.1/2023 के मुताबिक सुरक्षा प्रहरी के 69 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों में 29 अनारक्षित हैं, जबकि 10 एससी, 1 एसटी, 9 ओबीसी, 7 ईडब्ल्यूएस, 12 अत्यंत पिछड़े वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इन पदों पर वेतन स्तर-3 (रु.21,700 से रु.69,100) के अनुसार दिया जाएगा। साथ ही, अन्य लागू भत्ते भी दिए जाएंगे।
बिहार विधान सभा सचिवालय सिक्यूरिटी गार्ड भर्ती आवेदन प्रक्रिया
बिहार विधान सभा सचिवालय में सिक्यूरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, vidhansabha.bih.nic.in पर एक्टिव ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 16 मई 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 675 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 180 रुपये ही है।
Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2023: बिहार विधान सभा सचिवालय सिक्यूरिटी गार्ड भर्ती योग्यता मानदंड
बिहार विधान सभा सचिवालय में सिक्यूरिटी गार्ड भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या सकमक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2022 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में बिहार सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।