बिहार-यूपी सीमा पर मालगाड़ी बेपटरी, दो दर्जन से अधिक ट्रेनें जहां-तहां रुकी; रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार-यूपी सीमावर्ती डेहरी आन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बीच कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के निकट सोमवार की अलसुबह करीब 3.45 बजे एक मालगाड़ी के दो खाली वैगन बेपटरी हो गए। इस कारण अप एवं डाउन के साथ रिवर्सल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।

रेलवे की टीम मालगाड़ी को रेलखंड से हटाने में जुटी है। मालगाड़ी के डिरेल होने से श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा कर दिया गया है, जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। कई ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है।

दिल्ली से आने वाली राजधानी, सम्पूर्ण क्रांति, विक्रमशिला, श्रमजीवी, संघमित्रा एक्सप्रेस के साथ ही नॉर्थ ईस्ट, सीमांचल, विभूति एक्सप्रेस तथा पंजाब मेल समेत दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को जहां-तहां छोटे-बड़े स्टेशनों पर रोका गया है। अब धीरे-धीरे ट्रेनों को निकाला जा रहा है। हालांकि, ट्रेन परिचालन की गति काफी धीमी है।

श्रमजीवी व अंत्योदय समेत कई ट्रेनें लेट

श्रमजीवी एक्सप्रेस पहले ही करीब चार घंटे लेट चल रही थी। अब दुर्घटना के बाद दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और उससे आगे उसका और लेट होना तय है। वहीं पहले ही साढ़े चार घंटे लेट चल रही 22564 जयनगर-उधना अंत्योदय एक्सप्रेस का भी और लेट होना तय है। दुर्घटना कुछ देर पहले होती तो संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी फंस जाती। यह ट्रेन कुछ देर पहले ही गुजरी थी।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और गया में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यात्री व उनके स्वेजन इन नंबरों पर पूछताछ कर सकते हैं।

डीडीयू जंक्शन : 05412-254146

गया जंक्शन: 9771427494

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *