Textile Industry से रोजगार भी बढ़ेगा
बिहार सरकार एक के बाद एक कदम उठा रहें है जिससे बिहार में निवेश बढ़ रहा है और रोजगार भी बढ़ेगा ।
राजधानी पटना के नजदीक बिहटा में 115 एकड़ जमीन पर Textile एपेरल पार्क बनेगा । बिहार सरकार के उद्योग विभाग के तहत कार्यरत एजेंसी बियाडा इसमें 25 एकड़ में पहली यूनिट लगाएगी ।
इससे यहां तकरीबन 6000 लोगों को रोजगार मिलेगा । शेष 90 एकड़ जमीन पर प्राइवेट कंपनियां उद्योग स्थापित करेगी । कपड़ा उद्योग से संबंधित फैक्ट्री लगाने के लिए निजी निवेशकों को जमीन दी जाएगी ।
उद्योग विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहटा में प्लग एंड प्ले योजना के तहत Textile क्लस्टर पर काम चल रहा है । इसके साथ ही यहां रेडीमेड कपड़ों का बड़ा निर्माण केंद्र बनाने की योजना है । बिहटा टेक्सटाइल पार्क में निवेश के लिए उद्योग विभाग बड़ी देसी विदेशी कंपनियों से बातचीत कर रही है ।
बिहटा में बने रेडीमेड कपड़े यूरोप और अमेरिका के बाजारों में दस्तक दे , इसको लेकर रणनीति बनाई जा रही है । बांग्लादेश की तरह बिहार में टेक्सटाइल उद्योग बढे उसके लिए प्रधान उद्योग सचिव की अध्यक्षता में 3 सदस्य टीम बांग्लादेश गई थी । टीम ने बांग्लादेश के साथ ही यूरोप-अमेरिका की बड़ी कंपनियों से भी बात की ।
फिलहाल यहां करीब 200 से 500 उद्यमी काम शुरू कर सकते हैं । रोजगार भी बढ़ेगा पार्क विकसित होने के बाद यहां 6000 लोगों को रोजगार मिलेगा प्लग एंड प्ले योजना के तहत टेक्सटाइल्स क्लस्टर में कारोगरों को सहूलियत दी जाएगी ।