हाईस्कूल और प्लस टू स्कूलों में 19 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी। गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत हिंदी सहित विभिन्न विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने हरी झंडी दे दी है।
अब इसे पदवर्ग समिति को भेजा गया है। पदवर्ग समिति से स्वीकृति के बाद प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जाएगा। उम्मीद है कि नवंबर तक कैबिनेट की स्वीकृति मिल जाएगी। इसके बाद बहाली प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
पिछले दिनों शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों की नियुक्ति केंद्रीकृत तरीके से कराने की घोषणा की थी। पहले बहाली नियोजन इकाई के माध्यम से होनी थी। विद्यालय शिक्षक चयन आयोग के माध्यम से नई बहाली होगी।
इससे बहाली प्रक्रिया में पारदर्शिता आने की संभावना है। विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जिस प्रकार विश्वविद्यालय सेवा आयोग का गठन किया जा रहा है, उसी प्रकार विद्यालय शिक्षक चयन आयोग गठन की बात हो रही है।