नेशनल इलिजबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हुआ। इसमें बिहार के छात्रों का जलवा रहा। किशनगंज जिले के ठाकुरगंज के रहनेवाले हर्ष अग्रवाल को देश भर में 16वां रैंक मिला है।
बिहार में वे पहले नंबर पर हैं। हर्ष अग्रवाल को एम्स की प्रवेश परीक्षा में 5वां रैंक आया था। वे एम्स में ही पढ़ाई करेंगे। हर्ष ने बताया कि उन्हें कार्डियोलॉजिस्ट बनना है।
बिहार में दूसरे नंबर पर पटना के छात्र निपुण चंद्रा हैं। उन्हें 55वां रैंक हासिल हुआ है। निपुण भी एम्स में पढ़ाई करना चाहते हैं।
वहीं, झाझा के बिजनेसमैन अजीत कुमार बरनवाल के बेटे ऋषभ राज ने नीट में ऑल इंडिया 138वां रैंक पाया है।