बिहार स्टार्टअप नीति 2022 को कैबिनेट ने मंजूरी दी। नई नीति में आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। हर माह चयन समिति की बैठक होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में 16 प्रस्ताव पर मंजूरी मिली। पटना में तीन पांच सितारा होटल की भी मंजूरी दी गई।
इसके अलावा पटना वेटनरी कॉलेजों के विद्यार्थियों का इन्टर्नशिप 5000 से बढ़ाकर 15 हजार कर दिया गया है। वहीं चिन्हित बालू घाटों की अगले पांच वर्षो के लिए बंदोबस्ती डीएम द्वारा ई-नीलामी के माध्यम से करने की स्वीकृति दी गई। डाकधारी को ही स्वयं पर्यावरणीय स्वीकृति लेनी होगी।