. बिहार में पिछले कुछ दिनों से मानसून ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी तो कई इलाकों बारिश में देखी गई। ऐसे में मौसम विभाग ने सोमवार की शाम को लेकर भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो बिहार की राजधानी पटना, समस्तीपुर, वैशाली,भोजपुर जिले में अगले दो से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन और हल्की से मध्यम वर्षा होने की प्रबल संभावना है
गौरतलब है कि बिहार में मानसून की एंट्री तो करीब-करीब समय पर हो गई थी लेकिन बारिश की रफ्तार काफी धीमी देखी गई थी। जिस वजह से काफी संख्या में लोगों पर इसका प्रभाव देखने को भी मिला था। खासतौर पर किसानों को बारिश की कमी के कारण काफी नुकसान हो रहा था। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में सुस्त मानसून ने रफ्तार पकड़ी है और कई इलाकों में बारिश भी हो रही है।
रविवार को भी पटना में रहा राहतभरा मौसम
बिहार में रविवार को राजधानी पटना में पारा करीब 2.6 डिग्री तक गिरा जिससे गर्मी और उमस से थोड़ी राहत रही। वहीं रविवार को बिहार के औरंगाबाद में तापमान सबसे ज्यादा 36.3 डिग्री रहा। नालंदा में 31.6, शेखपुरा में 34.8 तो मुजफ्फरपुर में 30.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।