त्योहारों के सीजन में बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। नीतीश सरकार नवरात्रि से पहले ही कर्मचारियों के खाते में सितंबर महीने की सैलरी डाल देगी। नवरात्रि पर्व अगले हफ्ते से शुरू होने जा रहा है। सरकारी कर्मचारियों के अकाउंट में 26 सितंबर से पैसा डालने का काम शुरू हो जाएगा। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसकी घोषणा की है।
मंत्री विजय चौधरी ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा समेत अन्य त्योहारों को देखते हुए कर्मचारियों को वेतन जल्दी देने का निर्देश दिया। इसके बाद वित्त विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है। मंत्री ने कहा कि बीते दो सालों से कोविड संबंधी पाबंदियों की वजह से लोग नवरात्रि अच्छे से नहीं मना पाए थे। अब दो साल बाद धूमधाम से त्याहोर मनाए जाएंगे।
मंत्री चौधरी के मुताबिक सीएम नीतीश चाहते हैं कि कर्मचारियों को सैलरी जल्दी मिल जाए, ताकि वे अच्छे से अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकें। वित्त विभाग के संसाधन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सभी विभागों के मुखिया को इस संबंध में पत्र भी भेज दिया है।