नीतीश ने किया दिल्ली में बन रहे 100 कमरे वाले दस मंजिला “बिहार सदन” का शिलान्यास

राष्ट्रीय खबरें

अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने देश की राजधानी नई दिल्ली में दस मंजिला बिहार सदन का शिलान्यास किया। बुधवार को आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि दो बेड के 100 कमरे बनाए जाएंगे। कहने के लिए इस भवन के निर्माण के उपरांत बिहार से इलाज के लिए आए गरीब लोगों को इसमे रहने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

दिल्ली के द्वारिका सेक्टर-19 में दो एकड़ में दस मंजिला भवन बनेगा। बिहार भवन, बिहार निवास के बाद यह तीसरा भवन बिहार सदन होगा। आधुनिक मॉडल में बननेवाले बिहार सदन में डबल बेड के सौ कमरे होंगे। राज्यपाल व मुख्यमंत्री के लिए एक-एक अलग वीवीआईपी सूइट होगा, जबकि कैबिनेट मंत्रियों के लिए छह सूइट होंगे।

हरियाली के लिए बिहार सदन परिसर में जगह छोड़ी जायेगी। ग्राउंड फ्लोर में अत्याधुनिक बिजनेस सेंटर बनेगा। पहली बार बिहार के बाहर राज्य सरकार द्वारा इतने बड़े भवन का निर्माण किया जायेगा। दस मंजिला भवन के निर्माण पर लगभग 76 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नये भवन का निर्माण होने से राज्य के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को दिल्ली में ठहरने में सुविधा होगी।

बिहार सदन के लिए तय डिजाइन के अनुसार सौ कमरे का निर्माण होना है। सभी कमरे डबल बेड होंगे। यह कमरे जनप्रतिनिधियों के लिए होंगे। इसके अलावा 30 लोगों के लिए डॉरमेटरी बनेगी। 10 सिंगल कमरा सामान्य गेस्ट व सुरक्षा से संबंधित लोगों के लिए होगा।

भवन निर्माण मंत्री ने बताया कि बिहार सदन भूकंपरोधी व ग्रीन बिल्डंग होगा। अत्याधुनिक डिजाइन में भवन का निर्माण होगा। नये भवन के बनने से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को दिल्ली में ठहरना और आसान होगा। दो एकड़ में बननेवाले बिहार सदन भवन में सौ कमरे होंगे। भवन के निर्माण पर लगभग 76 करोड़ खर्च होंगे।

बिहार निवास, बिहार भवन के बाद बिहार का यह तीसरा नया बिहार सदन भवन होगा। नये भवन का निर्माण होने से राज्य के जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों को दिल्ली में ठहरने में सुविधा बढ़ेगी। दो मई को नये भवन का शिलान्यास होने को लेकर भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी पहले से दिल्ली में जमे हैं।

बिहार सदन में दो फ्लोर वीवीआईपी व वीआइपी के लिए होगा। इनके लिए सूइट बनेगा। आधुनिक सुविधाओं से युक्त गवर्नर व मुख्यमंत्री के लिए एक-एक सूइट बनेगा।

बिहार सदन के ग्राउंड फ्लोर में बिजनेस सेंटर बनेगा। दिल्ली में राज्य सरकार की लगातार होने वाली बैठकों को ध्यान में रख कर इसे बनाया जा रहा है। लगभग सौ लोगों की क्षमता वाला वीआईपी काॅन्फ्रेंस रूम बनेगा। छठे तल्ले पर भी लगभग 150 लोगों की क्षमता का काॅन्फ्रेंस हॉल बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *