पटना:. पटना में शनिवार को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ है. जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा 136,560 लोगों ने टीका लिया. इतनी ज्यादा वैक्सीन एक दिन में पहले कभी राज्य के किसी भी जिले में नहीं लगी थी. पटना में इसके लिए विशेष मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था. इसमें डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा था.
विशेष कैंप में वैक्सीन की डोज लेने वालों में 96,299 लोगों ने इसकी पहली और 40,261 लोगों ने दूसरी डोज ली. इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीन लगाने के लिए विशेष तैयारी की गयी थी. शनिवार को जिले में करीब 254 सेशन साइट बनायी गयी थी. पटना में इससे पहले का रिकॉर्ड इसी साल 25 जून का है, जब एक दिन में 80,508 लोगों ने वैक्सीनकी डोज लगवायी थी.
टीकाकरण में देश में तीसरे स्थान पर रहा बिहार
कोरोना टीकाकरण अभियान में शनिवार को मध्य प्रदेश व गुजरात के बाद बिहार देश में तीसरे स्थान पर रहा. बिहार में शनिवार को कुल चार लाख तीन हजार 562 लोगों को टीका दिया गया. टीकाकरण करनेवाले टॉप 10 जिलों में पटना जिले में 1,36,560 दरभंगा जिले में 28721, सारण जिले में 22270, रोहतास जिले में 18870, सीतामढ़ी जिला में 18116, भागलपुर में 17234, सीवान जिले में 16633, गया में 15567, मुजफ्फरपुर में 15534 और कटिहार में 15513 लोंगों को टीका दिया गया. राज्य में सबसे कम टीका 5727 लोगों को मधुबनी में दिया गया.