सब-इंस्पेक्टर के 299 पदों के लिए बिहार में 9 जुलाई को होगी परीक्षा

खबरें बिहार की

उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद बीएसएससी ने 299 एसआई पद के लिए 9 जुलाई को लिखित परीक्षा की संभावित तारीख तय की है।

इस तारीख के अनुसार ही तैयारियां की जा रही हैं। जिला दंडाधिकारी से परीक्षा केंद्रों की अनुशंसा मांगी गई है। बीएसएससी चेयरमैन संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि 29 और 30 जून को अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा होनी है।

इसमें सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी। हालांकि इसमें अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम है। लगभग 500 को ही शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल होना है।

इसमें सफल होनेवाले अभ्यर्थियों और पूर्व में सफल हुए 182 अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *