सालों से बिहार में पुलिस सब इंस्पेक्टर की बहाली नहीं हुई है। पर अब पुलिस में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए 12 वर्षों बाद बिहार में 4 हजार दारोगा (पुलिस सब इंस्पेक्टर) के साथ ही 20 हजार सिपाही की भी बहाली की जाएगी।
सभी जिलों से इसके लिए गृह विभाग ने रोस्टर क्लियरेंस मांगा है जिसके रिपोर्ट आने के बाद नियुक्ति के लिए विज्ञापन क साथ ही अन्य प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
पुलिस विभाग में बल की कमी को दूर करने के लिए 2017-18 तक कुल 43 हजार 131 पदों पर बहाली होनी है। दरोगा और सिपाही बहाली में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। इस पूरी बहाली को तुरंत ही पूरा करने की तैयारी चल रही है। एक बड़े अधिकारी ने कहा की इस बार ऐसा नहीं होगा जैसा 2004 में दारोगा की बहाली में हुअा था। इसके पहले 2004 में दारोगा के 1510 पदों के लिए का विज्ञापन निकला था जिसकी बहाली प्रक्रिया 2009 में पूरी हुई थी।