बिहार में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जल्द ही 3409 सिपाहियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगा. राज्य में बिहार पुलिस को जनसंख्या के अनुसार सुदृढ़ करने के लिए अलग-अलग श्रेणी के कुल 3409 नए पदों का सृजन किया गया है. गौरतलब है कि यह सभी पद राज्य के जिला व बिहार पुलिस के विभिन्न इकाइयों के लिए होंगे.
सूबे के डीजीपी पीके ठाकुर ने कुल 3409 सिपाहियों के नवसृजित पदों के प्रस्ताव पर अपनी सहमती को प्रदान कर दिया है जिसमे सामान्य सिपाही 1304 जबकि 2105 सशस्त्र सिपाहियों के लिए है. सुतों के अनुसार 3409 सिपाहियों के नवसृजित पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना केंद्रीय सिपाही भर्ती बोर्ड से राज्य पुलिस मुख्यालय जल्द ही करेगा.