बिहार पुलिस के फेसबुक पेज पर PM मोदी से जुड़ा गीत हुआ पोस्ट; 5 मिनट बाद किया डिलीट, एक कर्मी पर गिरी गाज

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार पुलिस के फेसबुक पेज पर रविवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित एक भोजपुरी गीत का वीडियो लिंक पोस्ट कर दिया गया।

गीत के बोल थे- मोदी जी गली-गली में शोर, न बाटे राउर जोर। हालांकि, पांच मिनट बाद ही इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।

इस बीच इस पोस्ट का स्क्रीनशाट जगह-जगह प्रसारित होने लगा। इसके बाद बिहार पुलिस की ओर से फेसबुक पेज पर ही सफाई दी गई।

बिहार पुलिस के अनुसार, 23 अप्रैल को सोशल मीडिया सेंटर में कार्यरत एक कर्मी के द्वारा बिहार पुलिस के फेसबुक पेज पर अनधिकृत रूप से एक पोस्ट शेयर किया गया था, जिसे संज्ञान में आते ही डिलीट कर दिया गया।

उक्त कर्मी को सोशल मीडिया सेंटर के सभी कार्यों से वंचित कर दिया गया है। इस संबंध में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी के कमान संभालने के बाद बिहार पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगों से संवाद बढ़ाने का काम बड़े स्तर पर शुरू किया है।

इसी साल फरवरी में बिहार पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर का उद्घाटन हुआ है। इसके तहत फेसबुक, ट्विटर के जरिए आम लोगों तक बिहार पुलिस अपनी बात पहुंचा रही है।

पुलिस के अच्छे काम, बड़े अपराध पर की गई कार्रवाई आदि की जानकारी भी लगातार फेसबुक और ट्विटर के जरिए अपडेट की जाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *