बिहार पुलिस हुई स्मार्ट, अब ऐप से करेगी क्राइम कंट्रोल, जानिए कैसे होगा काम

जानकारी

भागलपुर पुलिस अब पूरे शहर की मॉनिटरिंग ऐप से करेगी. जी हाँ अब भागलपुर पुलिस भी स्मार्ट हो रही है. दरअसल भागलपुर आईआईआईटी व पुलिस प्रशासन के सहयोग से यह ऐप बनकर तैयार किया गया है. इस एप का नाम ‘लोकस’ रखा है. केस के एनालिसिस व क्राइम के हॉटस्पॉट चिन्हित करने व मॉनिटरिंग के लिए सॉफ्टवेयर ऐप बनाया गया है. भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान( IIIT) भागलपुर व भागलपुर पुलिस के बीच डेढ़ महीने इसको लेकर पहले एमओयू साइन हुआ था. अब ऐप भागलपुर पुलिस को सौंपा गया.

यह ऐप जानिए कैसे करेगा काम
लोकस सॉफ्टवेयर ऐप को डिजाइन करने वाले छात्र प्रेम और प्रतीक व एएसपी अपराजित लोहान ने ऐप का डेमो दिया. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसी भी थाना के अंतर्गत होने वाले किसी भी तरह के अपराध के बारे में जानकारी मिलेगी. क्राइम होने के तुरंत बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचेंगे. लोकस ऐप पर क्राइम डाटा को अपलोड किया जाएगा. इससे डीएसपी, एसएसपी व डीआईजी तक ऑनलाइन मॉनिटरिंग करेंगे. इसके साथ ही क्राइम के हॉटस्पॉट को चिन्हित कर मौके पर सीसीटीवी की निगरानी व पुलिस प्रशासन निगाह बनाये रखेगी.

भागलपुर में क्राइम का ग्राफ घटेगा
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि क्राइम होने के बाद उसके लोकेशन को तुरंत ट्रेस किया जाएगा. केस की मॉनिटरिंग की जायगी. आने वाले दिनों में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर और इस ऐप के डिजाइन से भागलपुर में क्राइम का ग्राफ घटेगा. वहीं ऐप को तैयार करने वाले छात्र प्रेम व प्रतीक ने बताया कि इस एप्प के पुलिसिंग प्रीएडिक्टिव होगी.

पहले यह पुलिसिंग रिएक्टिव थी. पहले ही पुलिस उस जगह को चिन्हित कर पाएगी. ताकि क्राइम होने से पहले ही वहाँ पर पुलिस मौजूद रहेगी. यह काफी सराहनीय है. अगर यहां यह सफल रहा तो पूरे बिहार में यह लागू होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *