बिहार नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 4 अगस्त तक करें आवेदन

जानकारी

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग (यूजीएमएसी) 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. योग्य उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए 4 अगस्त रात 10.00 बजे तक bceceboard.bihar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को नोटिफिकेशन देखना चाहिए.

बता दें कि आवेदक 5 अगस्त को आवेदन पत्र को संपादित कर सकेंगे. रैंक कार्ड और मेरिट लिस्ट 7 अगस्त को जारी की जाएगी. विकल्प भरने की अंतिम तिथि 9 अगस्त, 2023 है. इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, “उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एमबीबीएस / बीडीएस / बीवीएससी में एडमिशन के लिए आवेदन पत्र / रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भरना होगा. जिसके आधार पर काउंसलिंग के राउंड-1 और राउंड-2 का सीट आवंटन किया जाएगा. किसी भी हालत में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन जमा करने के लिए कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा.”

Bihar NEET UG Counselling 2023आवेदन शुल्क


अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस / बीसी / ईबीसी श्रेणी के लिए उम्मीदवारों को 1200 रुपये का भुगतान करना होगा और एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क है.

Bihar NEET UG Counselling 2023रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर विजिट करें.
  • यहां होमपेज पर यूजीएमएसी 2023 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन करने के लिए रजिस्टर करें और लॉग इन करें.
  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
  • फॉर्म जांचें और डाउनलोड करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *