बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग (यूजीएमएसी) 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. योग्य उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए 4 अगस्त रात 10.00 बजे तक bceceboard.bihar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को नोटिफिकेशन देखना चाहिए.
बता दें कि आवेदक 5 अगस्त को आवेदन पत्र को संपादित कर सकेंगे. रैंक कार्ड और मेरिट लिस्ट 7 अगस्त को जारी की जाएगी. विकल्प भरने की अंतिम तिथि 9 अगस्त, 2023 है. इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, “उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एमबीबीएस / बीडीएस / बीवीएससी में एडमिशन के लिए आवेदन पत्र / रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भरना होगा. जिसके आधार पर काउंसलिंग के राउंड-1 और राउंड-2 का सीट आवंटन किया जाएगा. किसी भी हालत में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन जमा करने के लिए कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा.”
Bihar NEET UG Counselling 2023: आवेदन शुल्क
अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस / बीसी / ईबीसी श्रेणी के लिए उम्मीदवारों को 1200 रुपये का भुगतान करना होगा और एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क है.
Bihar NEET UG Counselling 2023: रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर विजिट करें.
- यहां होमपेज पर यूजीएमएसी 2023 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन करने के लिए रजिस्टर करें और लॉग इन करें.
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
- फॉर्म जांचें और डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.